सुनाद न्यूज
19 अगस्त 2022
कानपुर देहात। कस्बा शिवली की प्रसिद्ध रामलीला लंका मैदान रामलीला समिति के अध्यक्ष चंदन तिवारी द्वारा शुक्रवार को मेला पूजन किया गया। अब मेला के आयोजन की तैयारियां तेज हो जाएगी। यहां की धनुषभंग लीला व दिन की रामलीला में ख्याति प्राप्त कलाकारों को मंचन के लिए बुलाया जाएगा। पूजन के मौके पर शिवली चेयरमैन अवधेश शुुक्ल, गुड्डू दुबे सभासद सुरेंद्र पाठक,दोष मोहम्मद,शंभू गौतम,राजा सैनी,शालू बाजपेई,कुलदीप त्रिवेदी,पुनीत अवस्थी,अमरेश यादव,नवीन तिवारी, विष्णु दीक्षित,वीरेंद्र तिवारी पन्नालाल दिवाकर,अनुभव मिश्रा,अमन पाठक,अवनीश शुक्ला,अभय दीक्षित ऋतुपर्ण दीक्षित,दीपक कश्यप,नीरज कश्यप,उमेश यादव,प्रवीण प्रजापति, शिवम मिश्र हैप्पी शुक्ल,रामजी तिवारी आरिफ खान,शिवम यादव,सनी यादव, सिंधू,आदिल सुनील समेत एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …