सुनाद न्यूज
16 अगस्त 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात। स्वतंत्रता दिवस के अवसर व आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे देश में खूब जश्न मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने बाइक व पैदल रैली निकालकर गांवों , कस्बों को देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खंड के मुख्यालय गांव माण्डा की महिला प्रधान सीमा राठौर ने पैदल रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए यह साबित कर दिया कि प्रधानी का कार्य महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर बखूबी निभा सकती हैं । उन्होंने रैली में शामिल सैकड़ों महिलाओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान को भी गति प्रदान की। प्रधान सीमा राठौर ने महिलाओं ,बुजुर्गों व युवाओं के साथ आजादी के इस 75 वें सप्ताह महोत्सव को धूमधाम से मनाने वालों से हर घर में तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की उनकी अपील का असर भी दिखाई दिया गांव के हर घर तिरंगा लहराते नजर आए । रैली का शुभारंभ पंचायत घर से हुआ जो मांडा गेट से होते हुए बैलाई, मैथा बाजार, नई बस्ती होते हुए ब्लाक मुख्यालय पहुंच समापन हुआ। ग्राम प्रधान के पति मुकेश राठौर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन देश भक्ति और शहीदों को नमन करने का दिन है इस ऐतिहासिक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को याद रखा जाएगा। इस मौके पर माया देवी, अर्चना सक्सेना, सुधा, मीनाक्षी, गीता देवी, मोनिका, यशी, सुधीर पांडेय, मनोज पांडेय, नीरज राठौर, नरेश राठौर, पन्नालाल संखवार, सुरेश, लालजी, राजेश सिंह तोमर, संतोष कुशवाहा, कन्हैया, शिव कुमार, अनुज राठौर, ज्ञानेंद्र, पुष्पेंद्र , शिवा मौजूद रहे।