सुनाद न्यूज
16 अगस्त 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा,कानपुर देहात। मैथा तहसील सहित क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों निजी प्रतिष्ठानों पर शान से तिरंगा फहराया गया ।तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने तहसीलदार पूर्णिमा सिंह व नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विकास खंड कार्यालय में बीडीओ महिमा विद्यार्थी ने ध्वजारोहण किया। नवनिर्मित चंदेल फ्यूल्स पेट्रोल पम्प ककरमऊ में संचालक पिंटू सिंह चंदेल ने ध्वजारोहण किया । पेट्रोल पंप को गुब्बारों झालरों से सजाया गया था जो सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा था। माण्डा अमृत सरोवर तालाब पर ग्राम प्रधान सीमा राठौर ने खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार शिवली कोतवाली में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैथा में डा सिद्धार्थ पाठक सीएचसी शिवली में डॉक्टर राशि जैन पुलिस चौकी मैथा में प्रभारी धर्मेंद्र मलिक प्राथमिक विद्यालय कुरियन पुरवा माण्डा में ग्राम प्रधान सीमा राठौर प्राथमिक विद्यालय मैथा प्रथम में ग्राम प्रधान अखिलेश राठौर सहित विकासखंड के सभी पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने झंडारोहण किया। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर शाम तक क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे। लोगों ने आजादी की लड़ाई में शहीद जाने अनजाने देशभक्तों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी चंदेल फ्यूल्स संचालक पिंटू सिंह चंदेल, नीलू सिंह चंदेल, शारदा प्रताप सिंह चंदेल, एच ईओ डा गजेंद्र सिंह ,डा सिद्धार्थ पाठक, डा सिद्धार्थ वर्मा , बीपी एम राकेश कुमार डा प्रभात पांडेय सौरभ अवस्थी, शैलेश गुप्ता प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह, पूनम मिश्रा, तूलिका द्विवेदी, रीना द्विवेदी, चंद्र मुखी, मनोरमा, नीरज राठौर, अरविंद शर्मा ,राजेश सिंह तोमर मौजूद रहे।