सुनाद न्यूज
14 अगस्त 2022
कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र के मवैया गांव स्थित जोगीबाबा इंटर कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
कालेज से निकलकर यात्रा गांव में घूमी यात्रा के साथ साथ वंदे मातरम, भारत माता के जयकारे लगाते हुए छात्र एवं छात्राएं चल रहे थे। भारत माता के रूप में छोटी सी बालिका आकर्षण का केंद्र बनी रही । विद्यालय के बच्चों को शपथ दिलाई गई कि हम अपने घर के साथ साथ अपने पड़ोसियों के घर मे भी तिरंगा फहराएंगे
।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग शुक्ला ने विद्यार्थियों को आजादी अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी हमे धरोहर के रूप में मिली है। जिसके हम सब पहरेदार हैं।इस मौके पर प्रबंधक गजेन्द्र प्रसाद ,अम्रता पाण्डेय, कल्पना, प्रिया दुबे, कोमल यादव, चाँदनी पात्रे, सुशीला बाजपेई मौजूद रही।