डेढ़ दशक से आवास की राह जोह रहे छेदीलाल को नही मिला रहा आवास
सुनाद न्यूज
04 अगस्त 2022राजू शुक्ला
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने में भी लापरवाही बरती जा रही है। जिससे आवास पाने के पात्र दौड़ लगाने के लिए मजबूर हैं। कुछ इसी तरह का मसला बारनपुर के छेदीलाल राजपूत का है। करीब डेढ़ दशक से आवास पाने की आस में दौड़ रहे हैं। छेदीलाल ने बताया कि कच्ची कोठरी अब ईंटे रखकर घास फूस की झोपड़ी में अकेले गुजर बसर कर रहे हैं। आवास न होने से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब डेढ़ दशक बाद एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद पंचायत विभाग ने छेदीलाल को आवास के लिए पात्र तो मान लिया है। हालाकि योजना की साइट खुलने पर नाम शामिल करने का आश्वासन दिया है।
डीएम से गुहार काम कर गई
शिवली। मैथा तहसील में 2 जुलाई को डीएम नेहा जैन के नेतृत्व में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया था। छेदीलाल ने डीएम के सामने आवास न होने का दुखड़ा सुनाया। जिस पर डीएम ने जांचकर आवास दिलाए जाने के लिए बीडीओ मैथा महिमा विद्यार्थी को आदेशित किया था।बोले जिम्मेदार–
छेदीलाल की आवास की फरियाद पर जांच की गई। वह आवास पाने का पात्र है। पीएम आवास प्लस की साइट खुलने पर सूची में नाम शामिल कर आवास दिलवाया जाएगा-श्याम सुंदर,एडीओ पंचायत मैथा।
Check Also
मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी
लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …