सुनाद न्यूज
2 अगस्त 2022
कानपुर देहात। नगर पंचायत शिवली में रसूलाबाद रोड से कस्बे के अंदर तीन वार्डों को जोड़ने वाली खड़ंजा सड़क पर पानी निकासी न होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ढाई दशक से करीब 50 मीटर खड़ंजा रोड दोबारा न बन पाने से समस्या को देखते हुए समाजसेवी वतन अग्निहोत्री ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी भर जाने वाले हिस्से पर ईंटे बिछवाकर सड़क का स्तर ऊँचाकर दिया गया। जिससे रमन राहगीरों को आने जाने में परेशानी से निजात मिलेगी। इस मौके मनीष सैनी, साहुल दीक्षित,राजेन्द्र राठौर,सोनू स्वर्णकार,विवेक त्रिपाठी,प्रेमनारायण अग्निहोत्री,टिंकू अग्निहोत्री,बालेश तिवारी,आशीष शुक्ला,हरिओम, आदि ग्रामीण काम मे सहभागी बने।
Check Also
योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा
कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …