सुनाद न्यूज
29 जुलाई 2022
बृजबिहारी द्विवेदी
मैथा (कानपुर देहात)। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मांडा मैथा गांव में माण्डा गेट से चन्द कदमों की दूरी पर ज्ञानसिंह पाल का मकान गुरुवार की शाम तेज आवाज के साथ भरभरा कर ढह गया।तेज धमाके से चारों तरफ हड़कंप मच गया गया।घर में मौजूद ज्ञान सिंह पाल की 7 वर्षीय बेटी स्मृति मामूली रूप से घायल हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्मृति को सी एच सी भेजा जहां से आवश्यक इलाज के बाद डॉक्टरों ने एम्बुलेंस से उसे घर भेज दिया।
कोतवाली शिवली क्षेत्र के मैथा मांडा मैथा गांव निवासी ज्ञान सिंह पाल माण्डा गेट के पास सड़क किनारे पक्का मकान बनाकर अपनी पत्नी साधना पुत्री स्मृति व मां चम्पादेवी के साथ रहता है। जबकि भाई मान सिंह अपनी पत्नी सुनीता के साथ कानपुर शहर में रहता है। परन्तु खेतों में धान लगवाने के लिए वह भी गांव आया था। पुत्री को छोड़कर सभी लोग खेतों पर चले गए थे। शाम पांच बजे के करीब तेज धमाका हुआ और मकान मलबे में तब्दील हो गया जिससे अफरातफरी मच गई।मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।घटना से घर मे मौजूद पुत्री स्मृति मामूली रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मैथा धर्मेंद्र मलिक ने घायल को सी एच सी शिवली भेजा जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर अंकिता चन्द्रा ने आवश्यक उपचार के बाद घर भेज दिया।घटना के बावत मकान ढहने की सही जानकारी नहीं हो पा रही है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है। परिजन पुराना मकान होने का कारण बता रहे हैं । घर मे रखे दोनों गैस सिलेंडर सुरक्षित हैं। विस्फोट कैसे हुआ पता नही।ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। मौके पर क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशापाल सिंह भी पहुंच गये थे। प्रभारी कोतवाल एसएस आई यतेन्द्र कुमार यादव ने कहा मकान जमींदोज होने के कारणों की छानबीन की जा रही है।