सुनाद न्यूज
21जुलाई 2022
घाटमपुर । सवारियों से भरी एक रोडवेज बस हमीरपुर डिपो अचानक बंद हो गई। काफी देर की मशक्कत के बाद भी जब स्टार्ट नहीं हुई तो यात्रियों ने धक्का लगाकर जोर आजमाइश की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सबके सामने आया तो लोगों के बीच सरकारी बस सेवा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। हमीरपुर डिपो की एक बस कानपुर से सवारियां भरकर निकली। रास्ते में एक जगह वह बंद हो गई। इसके बाद चालक-परिचालक ने काफी मशक्कत की लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद यात्रियों ने उतरकर बस को धक्का लगाकर स्टार्ट कराने का प्रयास किया। वीडियो कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पतारा कस्बा का है। वीडियो में एक दर्जन से अधिक सवारियां हमीपुर डिपो की बस को धक्का लगाते हुए स्टार्ट कराने का प्रयास कर रही हैं। इसके बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई तो लोगों ने उसे धक्का देकर किनारे खड़ी करा दिया। परिचालक ने सभी सवारियों को दूसरी बस से आगे की यात्रा के लिए भेजा।