पत्रकार संगठन व सुनाद न्यूज ने लिया मांडा चतुर्थ के आंगनवाड़ी केंद्र को गोद
सुनाद न्यूज
16 जुलाई 2022
बृज बिहारी द्विवेदी
मैथा कानपुर देहात।आंगनबाड़ी केंद्रों को आकर्षक व मॉडल बनाने की दिशा में अब पत्रकार भी आगे आ रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनके उन्नयन व विकास के लिए कदम बढ़ाते हुए पत्रकार विधिक वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतेश कुमार अग्निहोत्री ने संगठन की तरफ से मैथा विकासखंड के मांडा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र चतुर्थ को महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व
जिलाधिकारी नेहा जैन की संस्तुति पर गोद लिया है ।शनिवार को उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़ ,टॉफी, चाक का वितरण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन शीघ्र ही जनपद के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी आंगनवाड़ी केंद्र गोद लेगा तथा उनका सर्वांगीण विकास कराते हुए मॉडल के तौर पर पेश करेंगे ।आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करवाई जाएगी इसी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर सुंदर चित्रकारी के माध्यम से सजावट करवाई जाएगी जिससे ऐसे वातावरण में बच्चों का पूर्ण मानसिक विकास होगा और इस तरह से गांव के बच्चे भी शहर के बच्चों की तरह आधुनिक शिक्षा तथा जानकारी के साथ समाज में आगे आएंगे । कुपोषण जैसी बीमारी पर भी पैनी नजर रखते हुए केंद्र पर आने वाले बच्चों तथा गर्भवती धात्री महिलाओं का नियमित टीकाकरण व जांचों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सहभागिता से स्वास्थ्य लाभ की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर एएनएम नूरिन पीटर, कार्यकत्री रीना द्विवेदी सहायिका चंद्रमुखी, आशा कार्यकर्ता सरस्वती मौजूद रहे।