सुनाद न्यूज
15 जुलाई 2022
कानपुर देहात।डीएम नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विकास डूडा विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद की सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पीएम स्वनिधि के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थी के केवाईसी के साथ ही पीएम स्वनिधि में पैसा जमा करते रहें, इसके लिए प्रयास किया जाये।जिलाधिकारी ने 15वें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के किस्तों का भुगतान नियत समय पर किया जाये। वहीं डूडा जेई द्वारा कार्यो में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यो में सुधार के निर्देश दिये है। डीएम ने कहा कि नगर पंचायतों को साफ-सुथरा रखा जाए तथा कहीं पर भी जलभराव न हों इसके लिए पूर्व से ही ऐसे स्थल चिन्हित कर लिये जाये जिन स्थलों पर विगत वर्षो में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई हो और साथ ही उन स्थलों पर जल निकासी हेतु बेहतर उपाये किए जाये। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कूडा अधिक समय तक न पड़ा रहें इसके लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं जिलाधिकारी ने पीओ डूडा हर्ष अरविन्द को निर्देशित किया कि जो योजनायें संचालित है उनका लाभ पात्र गरीब जनता को अवश्य दिलाये। नगर निकायों में दुर्घटना से बचने हेतु स्ट्रीट लाइटे अवश्य लगाये एवं ऐसी स्ट्रीट लाइट जो क्षतिग्रस्त स्थिति में हो उनको तत्काल दुरस्त किया जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सभी अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय मौजूद रहे।