सुनाद न्यूज
14 जुलाई 2022
कानपुर देहात। प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद गोरखपुर में किया गया है। तत्क्रम में जनपद कानपुर देहात के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उचित दर विक्रेताओं को वितरण के सापेक्ष देय लाभान्श में वृद्धि करने की घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।तथा उचित दर दुकानों से जन सेवा केन्द्रों(सी0एस0सी0) के रूप में कार्य करने व उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से स्टाम्प विक्रय कराये जाने की घोषणा की गयी।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर ईको पार्क, माती कानपुर देहात में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूनम संखवार, विधायक रसूलाबाद, रामशंकर कठेरिया,सांसद के प्रतिनिधि श्री अरविन्द कठेरिया, प्रतिभा शुक्ला,राज्य मंत्री के प्रतिनिधि बऊआ पाण्डेय,राजू सिंह, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन, जिला खाद्य विपणन अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं को सम्बोधित करते हुये उनके लाभांश में 20 रूपये प्रति कु0 की वृद्धि किये जाने की सहर्ष घोषणा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी उचित दर विक्रेताओं को शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुये, नियमानुसार राशन वितरण करने व अन्त्योदय कार्ड के लाभार्थियों के आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन बनाये जाने में सहयोग प्रदान करने व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।