जागेश्वर तालाब में करिए बोटिंग

सुनाद न्यूज
10 जुलाई 2022
कानपुर देहात।
नगर पंचायत शिवली के विख्यात जागेश्वर मंदिर के समीप वाले तालाब में अब घूमने आने वाले लोग नौकायान (बोटिंग) का भी मजा ले पाएंगे। नगर पंचायत ने दो नाव मंगाई हैं। नाव पर बैठने के लिए दस रुपये का शुल्क भी रखा गया है। साथ ही देखरेख के लिए एक कर्मचारी की तैनाती भी की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से यह कवायद की जा रही है।
शुक्रवार की शाम दोनो नावों का जलावतरण पूजन अर्चन के बाद चेयरमैन अवधेश शुक्ला की देखरेख में किया गया। ईओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि जागेश्वर मंदिर तालाब में दो नाव मंगाई गई हैं। जिस बैठकर ग्रामीण जलविहार के सकते हैं। फिलहाल इसका शुल्क दस रुपए रखा गया है। कहा कि लाइफ जैकेट अभी नही हैं। इनको भी मंगवाया जाएगा। एक कर्मचारी देखरेख के लिये लगाया गया है।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *