Breaking News

प्रधानाध्यापक ने बच्चों को कराया योगाभ्यास

सुनाद न्यूज
21 जून 2022

कानपुर देहात। मैथा के मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैया लालपुर के प्रधानाध्यापक व पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक राजनाथ द्विवेदी ने अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम “मानवता के लिए योग ” के अन्तर्गत निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार विध्यालय में बच्चों व अभिभावकों को आसन व प्राणायाम करवा कर उनसे होने वाले लाभ बताये गये |जिनमें चालन क्रियायों में ग्रीवा चालन,स्कंधचालन,स्कंध चक्र,घुटना संचालन,ताडा आसन,वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्धचक्रासन,त्रिकोणआसन,भद्रासन,वज्रासन,अर्द्धउस्ट्रॉसन,शशाकासन,भुजन्गासन,शलभासन आदि प्रमुख आसन के साथ कपालभाति,नाडीशोधन,शीतली,भ्रामरी प्राणायाम आदि कराये गये |एसअवसर पर छात्रों,के साथ अंचल कुमार,आकांक्षा सिंह,अजय कुमार,रेनू देवी व कमला उपस्थिति रहीं |

About sunaadadmin

Check Also

उपकरण पाने के लिए 32 चयनित, 14 लोगों के दिव्यांग कार्ड जारी

कानपुर देहात,01दिसंबर 2023।शिवली के बैरी असई में गुरुवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।दिव्यांगजनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *