सुनाद न्यूज
21 जून 2022
कानपुर देहात। मैथा के मॉडल जूनियर हाई स्कूल सरैया लालपुर के प्रधानाध्यापक व पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक राजनाथ द्विवेदी ने अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम “मानवता के लिए योग ” के अन्तर्गत निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार विध्यालय में बच्चों व अभिभावकों को आसन व प्राणायाम करवा कर उनसे होने वाले लाभ बताये गये |जिनमें चालन क्रियायों में ग्रीवा चालन,स्कंधचालन,स्कंध चक्र,घुटना संचालन,ताडा आसन,वृक्षासन,पादहस्तासन,अर्धचक्रासन,त्रिकोणआसन,भद्रासन,वज्रासन,अर्द्धउस्ट्रॉसन,शशाकासन,भुजन्गासन,शलभासन आदि प्रमुख आसन के साथ कपालभाति,नाडीशोधन,शीतली,भ्रामरी प्राणायाम आदि कराये गये |एसअवसर पर छात्रों,के साथ अंचल कुमार,आकांक्षा सिंह,अजय कुमार,रेनू देवी व कमला उपस्थिति रहीं |