Breaking News

शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाई-डीएम

कानपुर देहात,07 सितंबर 2024। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। यह बात जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस पर मैथा में शनिवार को डीएम आलोक सिंह ने तहसील मैथा में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। दिये। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा , तहसीलदार प्रिया देवी, परियोजना अधिकारी, डीपीआरओ, डीडीएजी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।