पचास लाख का माल ले उड़े चोर

चोरी की घटना से मचा हड़कंप, पुलिस अधीक्षक ने दिए खुलासे के आदेश

पुखरायां,25 अक्टूबर 2024। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र कस्बा के पटेल चौक के पास चोरों ने एक व्यापारी के घर का ताला तोड़कर नगदी जेवरात सहित 50 लाख की चोरी करके फरार हो गए,पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।कस्बा के पटेल चौक के पास व्यापारी रितेश ओमर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। बुधवार शाम को पत्नी सीता,पुत्र पार्थ,महेन्द्र गुप्ता के बच्चे तथा मित्र गोविन्द दास गुप्ता व अमित अपने मित्र महेन्द्र गुप्ता को देखने के लिए कानपुर नगर के एक अस्पताल में गए हुए थे।जोकि लंबे समय से बीमार होने के कारण इलाज चल रहा था। देर रात को वापस घर आने पर मुख्य गेट का कुंडा टूटा हुआ मिला। शक होने पर यूपी डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घर के अन्दर सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था। घर में रखे 25 लाख रुपए नकद,हार सेट, कान के बाले,चैन, पेडल सेट,अंगूठी,सोने के सिक्के,कड़े एक किलो चांदी के सिक्के आदि जेवरात चुरा कर फरार हो गए।वही पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीएसटी मूर्ति सहित अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पांडेय,सीओ संजय कुमार सिंह,कोतवाल अंजन कुमार चौकी इंचार्ज उमेश शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। फारसेसिसी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम जांच पड़ताल में जुट गई,इसके बाद पीड़ित व्यापारी रितेश ओमर ने थाने में चोरी की घटना होने पर तहरीर दी है।वही पर कोतवाल अंजन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना तहरीर दी गई,जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

About sunaadadmin

Check Also

किशोर का गला रेतने का आरोप,पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर देहात,03 नवंबर 2024। रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा चौकी ग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *