कानपुर देहात में15362 वादों का निस्तारण

कानपुर देहात 14 सितंबर 2024।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में शनिवार को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विभिन्न न्यायालयों व कार्यालयों में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा अपने न्यायालय में वादों को सुनकर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व व न्यायिक द्वारा अपने-अपने न्यायालय वादों का निस्तारण किया गया। विभिन्न तहसीलों में भी में लोक अदालत के अंतर्गत वादों को सुनकर निस्तारित किया गया। जनपद के विभिन्न न्यायलयों में 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, 33/39 सीआरपीसी, 116 यूपीआरसी, जनहित गारंटी अधिनियम, 176 रा०सं०, 2006, 229बी0 जेडएएलआरएक्ट आदि के अतिरिक्त जनहित गारंटी अधिनियम, न्यायालय तहसीलदार, न्या० नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अविवादित वरासत/प्री लिटीग्रेशन, रजिस्ट्रार कानूनगो उदहरण खतौनी, बैंक,परिवहन अन्य प्रकरण के अंतर्गत कुल 15362 वादों का निस्तारण किया गया।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *