साकार हरि का सत्संग मेला,जहां हो गया मौत का खेला

सुनाद न्यूज,02 जुलाई 2024। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बहुत बड़ा हादसा हो गया। हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की खबर है। बेतहाशा भीड़ और बदइंतजामी के बीच हुई भगदड़ में बेकसूर मौत की नींद सो गए। हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगड़ी के नेशनल हाईवे किनारे नारायण साकार हरि के एक दिवसीय सत्संग में घटना घटी। बड़ी संख्या बच्चों के साथ महिलाएं और पुरुष बाबा का प्रवचन सुन रहे थे। लगभग पौने दो बजे सत्संग खत्म हुआ, बाबा के अनुयायी बाहर सड़क की ओर निकलने लगे। इसी बीच भगदड़ मच गई। और चारो ओर चीख पुकार के बीच करीब एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताया है।

हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना 

सीएम योगी ने कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के दो मंत्री,डीजीपी,मुख्य सचिव मौके पर गए

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु सीएम योगी ने निर्देशित किया है।

जांच टीम का हुआ गठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

About sunaadadmin

Check Also

दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *