लखनऊ, 29मई 2024। प्रदेश के सरकारी विभागों में काम कराने के पैसा देना पड़ रहा है। घूस के पैसे लेते उन्नाव में प्रदूषण विभाग का लिपिक तो बदायूं में महिला पुलिस इंस्पेक्टर पकड़ी गई है।
एंटी करेप्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बदायूं जिले के इस्लामनगर थाने की इंस्पेक्टर सिमजनजीत कौर थाना परिसर में घूस लेते रंगे हाथ धरी गई। एक व्यक्ति की जांच में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए घूस ली गई थी।जब कि उन्नाव जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वरिष्ठ लिपिक विजय कुमार रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथ भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। कोल्ड स्टोरेज मलिक को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पूछ ली जा रही थी।दोनों मामलों के अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …