तहरीर में आरोप लगाया कि धमकी के बाद असुरक्षित महसूस कर रहे है
कानपुर देहात,26 मई 2024।शिवली थाना क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर खनन करने वालों हौसले इतने बुलंद है। कि किसानों के खेत की मिट्टी उठाने का विरोध करने पर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री के पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को धमकी मिली है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर पुलिस को दी है।शिवली के असई बैरी सवाई के रहने वाले पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने बताया है। कि उनका राजनीतिक क्षेत्र अकबरपुर- रनियां विधानसभा है। उनकी पत्नी प्रतिभा शुक्ला प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं। उनके क्षेत्र में कुछ कंपनियों द्वारा किसानों के खेतों से मिट्टी चोरी कर अवैध खनन किया जा रहा है। इससे सड़कें खराब हो रही हैं। उन्होंने और पत्नी प्रतिभा शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व आयुक्त कानपुर मंडल से शिकायत की। फोन पर खनन में लगे युवक ने कहा कि तुम राजनीति करते हो, मैं व्यापार करता हूं। मुझे अपना कार्य करने दो, तुम अपना कार्य करो। नियमानुसार कार्य करने की बात कहने पर भड़क गया। और कई बड़े नेताओं से संबंध होने की बात कहकर ठीक कर देने की धमकी देकर फोन काट दिया। कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व सांसद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
अवैध खनन का विरोध करने पर पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी को फोन पर धमकी देने पर मैनपुरी की राजकार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज यादव के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की है। हालाकि कंपनी के प्रबंधक का मोबाइल बंद रहा।