कानपुर देहात,18 मई 2024।रामगंगा नहर में डूबे शिवली कोतवाली के खलकपुर गांव के कुलदीप (28) का शव 24 घंटे बाद कानपुर से आए पीएसी के गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। शव डूबने के स्थान से पांच सौ मीटर दूर मिला। शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। चार भाइयों में सबसे बड़ा कुलदीप शादीशुदा था। पत्नी पायल दहाड़ मारकर रोती रही।पांच वर्ष का पुत्र पियूष पिता की मौत से बेखबर आने जाने वालों को देखता रहा। पिता रामसजीवन,मां लक्ष्मी भाई अरुण,मुकुल भी बेहाल दिखे। तहसीलदार प्रिया सिंह ने मृतक की पत्नी पायल को ढांढस बंधाया। सीओ वीरेंद्र सिरोही भी मौके पर पहुंचे। मालूम हो कि कुलदीप अपने चाचा सुनील के साथ गुरुवार को बाइक लौट रहा था। उसी समय हादसा हो गया था। लेखपाल सर्वेश कुमार भी गोताखोरों के साथ जाल लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।