सुनाद न्यूज,16 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।सात चरणों में चुनाव होगा।
सात चरणों में लोकसभा चुनाव
पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 7 मई
चौथा चरण – 13 मई
पांचवा चरण – 20 मई
छठा चरण – 25 मई
सातवां चरण – 1 जून
काउंटिंग – 4 जून को होगी काउंटिंग
देश में आम चुनाव का ऐलान….अचार संहिता प्रभावी हुई
1.8 करोड़ युवा पहली बार वोट डालेंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
98.8 करोड़ में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर
देश में कुल 98.8 करोड़ मतदाता: मुख्य चुनाव आयुक्त
लोकसभा चुनाव 2024 में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
लोकसभा चुनाव में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार