प्रदेश में हो रहा दस लाख करोड़ का निवेश-अमित गुप्ता, मंडलायुक्त

उद्योगों से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, करें निवेश, सरकार करेगी मदद- मंडलायुक्त अमित गुप्ता

कानपुर देहात दिनांक 18 फरवरी 2024। ईको पार्क माती ऑडिटोरियम सभागार में प्रदेश में पूंजी निवेश व रोजगार सृजन के लिए युवाओं के साथ एक दिवसीय उद्यम संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त कानपुर मंडल कानपुर अमित गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 लाख करोड़ का निवेश प्रारंभ होने जा रहा है। जिससे भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। खुद का विजनेस करने से तरक्की की संभावनाएं होने के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार मिलता है। छोटा हो या बड़ा प्रत्येक कार्य को लगनशील होकर करना चाहिए। उन्होनें कहा कि अधिकांश लोगों को अपनी क्षमताओं का पता नहीं रहता है, उनको पहचानें और उस कार्य को मन लगाकर करें और नए-नए आइडिया को बढ़ावा दें, तभी हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि काम को आसान करने को ही स्टार्टअप कहते हैं। प्रैक्टिकल नॉलेज से कठिन कार्य को भी आसानी से कर सकते हैं, जो प्रैक्टिकल नॉलेज कभी-कभी पढ़े-लिखे लोगों के पास नहीं होता है।

नए भारत की उड़ान हेतु नए-नए आइडिया के साथ उद्योग में बदलाव होगा करना 

मंडलायुक्त ने कहा कि नए भारत की उड़ान हेतु नए-नए आइडिया के साथ उद्योग में बदलाव करना होगा, जिससे अच्छा रोजगार चले, और आय में वृद्धि हो सके। आज जो उद्यमी बड़े उद्योग चला रहे हैं।उन्होंने भी छोटे उद्योग से शुरुआत की थी और लगन के साथ मेहनत कर छोटे उद्योग को बड़े रूप में बदला है। उन्होंने कहा कि जो लोग रोजगार शुरू करना चाहते हैं। उद्योग विभाग से संपर्क कर योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। छोटा या बड़ा उद्योग शुरू कर सकते हैं, संसाधन सरकार देगी। आज सरकार द्वारा उद्यमिता को आसान करने हेतु विभिन्न पालिसी बनाई हैं तथा सरकार द्वारा सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।इस दौरान निदेशक आरसेटी, ने रोजगार सृजन के क्षेत्र में एमएसएमई विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। आईआईटी कानपुर जतिन मिश्रा ने स्टार्टअप नीति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,उपायुक्त उद्योग सहित विभिन्न उद्यमी व आम जन उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

रमाकांत चौथी बार बने शिवली के व्यापार मंडल के अध्यक्ष

कानपुर देहात,27 जुलाई 2024। कस्बा शिवली में नगर उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी चुनाव निर्विरोध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *