कानपुर देहात,06 फरवरी 2024।कार हादसे में मरे बैरी सवाई का अंश शर्मा उर्फ गोलू(16) पढ़ाई में होशियार था। वह ग्यारहवीं का छात्र था। उसका सपना डाक्टर बनने का था। जिसकी तैयारी अभी से कर रहा था। और उसका सपना अधूरा रह गया। पारिवारिक भाई मोहन शर्मा ने बताया कि गोलू का डाक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया। उसके बड़े भाई तनिश शर्मा का चयन बीते वर्ष एयर फोर्स में एयरमैन के पद पर होने से घर में खुशी का माहौल था। कार हादसे में गोलू की मौत से घर में मातम छा गया। मां विनीता दहाड़ मारकर रोती रही। पिता विजय शर्मा पोस्टमार्टम हाउस में बिलख बिलख कर रोते रहे। पोस्टमार्टम के बाद गोलू का शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बैरी सवाई के रहने वाले शिवम दीक्षित ने बताया की गोलू की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Check Also
सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …