कानपुर देहात,08जनवरी 2024। शिवली कस्बे के विख्यात जागेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर की जा रही हैं। मंदिर के चौदहवें वार्षिकोत्सव में रूद्र महायज्ञ व रामकथा का आयोजन किया गया है। रामकथा अरविंद द्विवेदी सुनाएंगे। और रूद्र महायज्ञ में आहुतियां उमाशंकर तिवारी डलवाएंगे। आयोजन समिति के मुताबिक 13 जनवरी को कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन शुरू होगा। 14 जनवरी को वेदी रचना व पंचांग पूजन होगा। 15 को रामकथा शुरू होगी। 23 जनवरी को कथा विश्राम के साथ भंडारे का आयोजन होगा।
स्वंभू है जागेश्वर मंदिर का शिवलिंग
कस्बा शिवली के उत्तर में पांडु नदी के समीप स्थापित जागेश्वर मंदिर के बारे में मान्यता है कि यह स्वंभू है। और इसका दूसरा छोर पाताल की अतल गहराइयों को छूता है। 14 वर्षों पूर्व भक्तों ने वार्षिकोत्सव मनाने की नींव डाली।
शिवलिंग के नाम पर पड़ा कस्बे का नाम शिवली
जागेश्वर मंदिर के प्रसिद्ध शिवलिंग के नाम पर कालांतर में कस्बे का नाम शिवली पड़ा था। एक दर्जन गांवों के साथ शिवली का नाम जुड़ा है। कस्बे में रामेश्वर,ओंकारेश्वर,महाकालेश्वर,पंचमुखी शिवमन्दिर भी है।