कानपुर देहात,06 दिसंबर 2023। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दो उप निरीक्षक व एक निरीक्षक को तैनाती दी है। कोतवाली शिवली की बाघपुर चौकी के इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी को रसूलाबाद थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। जबकि बाघपुर चौकी में पुलिस लाइन से कालीचरन कुशवाहा को चौकी इंचार्ज बनाया गया है।रसूलाबाद थाने में निरीक्षक अपराध के पद पर पुलिस लाइन से श्याम व्रत सिंह की तैनाती की गई है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …