दो बूंद पिलाए, स्वस्थ जिंदगी पाएं-10 दिसंबर से चलेगा पल्स पोलियों अभियान

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए निर्देश

जनपद में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

कानपुर देहात 29 नवंबर 2023।जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत पल्स पोलियो महाअभियान एवं जनपदीय स्वास्थ्य समिति की बैठक मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में  बुधवार को हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान दिनांक 10 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समन्वय बनाकर अभियान को बनाएंगे सफल

इस अभियान के दौरान कुल जनसंख्या 2160531, लक्षित बच्चों की संख्या, 284996, लक्षित घर 353500, कुल कार्यकारी यूनिट 10, ट्रांजिट बूथ 891, हाउस टू हाउस टीम 650, ट्रांजिट टीम 28, मोबाइल टीम 33, कुल पर्यवेक्षक 200, बूथ वैक्सीनेटर 1782, हाउस टू हाउस वैक्सीनेटर 1300 के सहयोग से अभियान चलेगा। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएंगे। बैठक में गोल्डन कार्ड को लेकर ब्लाक अधीक्षकों व सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिये गये। बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, क्षय रोग मुक्त कार्यक्रम, इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, ई कवच पर फीडिंग, पोषण समिति आदि की समीक्षा की गई।

संस्थागत प्रसव बढ़ाने व लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश

जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव बढ़ाने व लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि चिन्हित कुपोषित बच्चों को समय से पोषाहार व उपचार के लिए कहा गया। इस मौके पर अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, समस्त एमओआईसी, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *