सुनाद न्यूज प्रादेशिक डेस्क,27 अक्टूबर 2023। प्रदेश के बदायूं जिले की सदर तहसील में एक अजब गजब मामला पेश आया है। जहां एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार ने नियमों को ताक पर रखकर राज्यपाल के नाम समन जारी कर दिया। और उन्हें हाजिर होने का आदेश जारी कर दिया। आदेश की कॉपी वायरल हुई हड़कंप मच गया। यह मसला सामने आने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से उनके सचिव बद्रीनाथ सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ कोई समन या नोटिस जारी नहीं किया जा सकता है। फिर भी एसडीएम ने विधि-व्यवस्थाओं को नजरअंदाज करते हुए राज्यपाल के नाम समन 18 अक्टूबर को जारी कर कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर होने का आदेश दे दिया।डीएम मनोज कुमार ने एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार को भविष्य में ऐसी चूक नहीं करने की चेतावनी दी है
Check Also
मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी
लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …