सुनाद न्यूज
22 जनवरी 2023
कानपुर देहात।थाना रूरा पुलिस को सूचना मिली। कि ग्राम गुलाबपुर भटौली मे जंगल में बने एक कुए मे एक गौवंश गिर गया है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रूरा पुलिस द्वारा अग्निशमन दल के सहयोग तीन घन्टे की कडी मेहनत के बाद कुए मे गिरे गौवंश को सकुशल बाहर निकाला गया।